वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल की जाए। इसके लिए जरूरी है कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करें और इसी वजह से विराट कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक विराट कोहली ने चेपॉक स्टेडियम में जमकर नेट प्रैक्टिस की है।
विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले साल एशिया कप से पहले वो उतने अच्छे फॉर्म में नहीं थे। उनके बल्ले से ज्यादा बड़ी पारियां नहीं आ रही थीं और वो शतक नहीं लगा पा रहे थे। हालांकि एशिया कप 2022 से उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अब लगातार रन बना रहे हैं।
विराट कोहली ने 45 मिनट अतिरिक्त बैटिंग प्रैक्टिस की - रिपोर्ट
वहीं अब जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली खुद को काफी अच्छी तरह से तैयार कर रहे हैं। पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 45 मिनट ज्यादा प्रैक्टिस की। जितना टीम प्रैक्टिस होता है, उसमें उन्होंने 45 मिनट अतिरिक्त बैटिंग प्रैक्टिस की।
आपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के एक और पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने भी वर्ल्ड कप में विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था,
विराट कोहली का वर्ल्ड कप काफी अच्छा होने वाला है। वो इस बार के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक होंगे और टॉप-3 स्कोरर में जरूर रहेंगे। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में कुछ अहम पारियां खेलेंगे। भारतीय टीम जब दबाव में होगी और फैंस की उम्मीदें जब बढ़ जाएंगी तो फिर मुश्किल परिस्थितियों में विराट कोहली ही टीम को आगे लेकर जाएंगे। वो दबाव से भारतीय टीम को बाहर निकालेंगे।