भारतीय टीम को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले 3 अक्टूबर को अपना दूसरा वार्म-आप मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। इसके लिए सभी खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुँच गए हैं लेकिन एक खिलाड़ी अभी भी नहीं पहुंचा है, वह कोई और नहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। कोहली टीम के साथ नहीं आये थे और वह गुवाहाटी से सीधे मुंबई चले गए थे। उम्मीद थी कि वह 2 अक्टूबर को टीम के साथ जुड़ जायेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली अभी भी (2 अक्टूबर, 10:30 PM तक) तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे थे लेकिन टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वह जल्द ही स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे।
रविवार को भारतीय टीम गुवाहाटी से सीधे तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुई थी, जबकि कोहली फैमिली इमरजेंसी के कारण मुंबई रवाना हो गए। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। हालांकि उनके सोमवार तक तिरुवनंतपुरम पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन वह अभी तक नहीं आये हैं। ऐसे में इस बात की कम ही उम्मीद है कि कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में नजर आएंगे।
बारिश की वजह से पहला वार्म-अप हुआ था रद्द
गुवाहाटी में 30 सितम्बर को भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मुकाबला खेला जाना था लेकिन टॉस के बाद, अचानक तेज बारिश होने लगी और फिर खेल संभव नहीं हो पाया। कई घंटों के इंतजार के बाद, अम्पायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। ऐसे में टीम के पास 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खुद को आजमाने का मौका होगा।
हालाँकि, भारतीय टीम शानदार लय में हैं और उन्होंने हाल ही में एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी अपने नाम की। ऐसे में, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम काफी शानदार लय में नजर आ रही है और अपनी इसी लय को वो वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखना चाहेगी।