पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज करके जबरदस्त जीत हासिल की। हालांकि इस जीत के बावजूद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर चिंता जताई है। वकार यूनिस के मुताबिक पाकिस्तान को ये देखना होगा कि शाहीन शाह अफरीदी के साथ क्या गलत हो रहा है और क्यों वो अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
शाहीन शाह अफरीदी की अगर बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपने 9 ओवरों के स्पेल में 66 रन दे दिए और केवल एक ही विकेट ले पाए। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भी वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे।
शाहीन अफरीदी को अपनी कमजोरी को दूर करना होगा - वकार यूनिस
वकार यूनिस के मुताबिक ये देखना होगा कि आखिर शाहीन अफरीदी लय में क्यों नहीं हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान को अभी तक तभी सफलता मिलती रही है, जब शाहीन शाह अफरीदी ने जल्दी विकेट निकाले हैं। उन्होंने कई बार ये कारनामा किया है और उनके पास ये क्षमता है। हालांकि इस वक्त वो काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। वो पैड्स पर डाल रहे हैं, ऑफ स्टंप के बाहर डाल रहे हैं और अराउंड द विकेट और ओवर द विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके लिए कुछ भी काम नहीं कर रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मोर्ने मोर्कल के साथ बैठकर वो इस बारे में काम करेंगे। वो देखेंगे कि क्या गलत हो रहा है। हो सकता है उन्हें एक्शन में थोड़ी प्रॉब्लम हो। या फिर उन्हें निगल या कोई और चीज की समस्या हो। भारत के खिलाफ मुकाबले में शाहीन को फॉर्म में रहना होगा, क्योंकि उनकी जरूरत पड़ेगी। अगर इससे पहले वो अपनी कमजोरी दूर कर लेते हैं तो फिर ये काफी अच्छा होगा।