पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले (IND vs PAK) में भारत से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद से लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं पाकिस्तान में देखने को मिल रही हैं। इसी बीच पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के फिटनेस पर भी सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट निकाले।
फिटनेस टेस्ट होना बहुत जरूरी है - वसीम अकरम
पाकिस्तान की इस हार को लेकर उनकी टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं और वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट भी नहीं हैं। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने पहले ही कहा था कि इस मुकाबले में इंडियन टीम का पलड़ा 70-30 से भारी है, क्योंकि उनकी ओवरऑल तैयारी काफी अच्छी थी। दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान को देखें तो तीन साल में तीन चेयरमैन बदल गए तो फिर टीम कैसे स्थिर हो पाएगी। मुझे पाकिस्तान टीम में फिटनेस का भी कुछ इश्यू लगता है। फिटनेस के टेस्ट होने अब बंद हो गए हैं। जब मिस्बाह उल हक कोच थे तो ये फिटनेस टेस्ट करते थे और उसके बाद खिलाड़ी आकर कंपलेन करते थे कि मिस्बाह फिटनेस टेस्ट ले रहे हैं। इस तरह के खेल में महीने में एक बार फिटनेस टेस्ट होना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर यही हाल होगा।