वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपना अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है और इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में भारत की टीम फेवरिट है लेकिन इंग्लैंड एक घायल शेर की तरह पलटवार करने की कोशिश करेगी।
वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड का प्रदर्शन एकदम अलग रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक पांच में पांच मुकाबले जीते हैं और इस वक्त वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद हैं लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड की अगर बात करें तो अभी तक वो सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाए हैं और अंक तालिका में वो निचले पायदान पर हैं। ऐसे में इंग्लैंड की पूरी कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम को हराकर आगे बढ़ा जाए। अगर इंग्लिश टीम ये मुकाबला हार गई तो उनके सेमीफाइनल की उम्मीद बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी।
इंग्लैंड की टीम पलटवार कर सकती है - वसीम अकरम
वसीम अकरम के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा जरूर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारी है लेकिन इंग्लैंड टीम जबरदस्त तरीके पलटवार कर सकती है। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लिए फेवरिट है लेकिन इंग्लैंड अभी एक घायल शेर की तरह है। उन्हें पता है कि ये मुकाबला हार-हाल में जीतना है और इसी वजह से वो इस मैच को एक अलग एप्रोच के साथ खेलेंगे। हालांकि भारत ने काफी कंट्रोल अग्रेसन के साथ खेला है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस मैच से बाहर हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और इंग्लैंड मैच से उन्हें ब्रेक दिया गया है।