वसीम अकरम ने पाकिस्तान की हार के बाद पीसीबी और कोचिंग स्टाफ पर जमकर साधा निशाना

India Cricket WCup
पाकिस्तान टीम की हार को लेकर आई प्रतिक्रिया

पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कोचिंग स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है। वसीम अकरम के मुताबिक नए पीसीबी चीफ ने आते ही कोचिंग स्टाफ बदल दिया और लेकिन इस कोचिंग स्टाफ की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में ही टार्गेट हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत है।

बाहर के लोगों पर नए चेयरमैन को ज्यादा भरोसा था - वसीम अकरम

वसीम अकरम पाकिस्तान टीम को मिली इस हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा,

टीम को नंबर 1 बोलकर पिछले 6-8 महीने में काफी सपोर्ट किया लेकिन ये काफी निराशाजनक था। अफगानिस्तान ने जिस तरह की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की, उसके लिए उन्हें ढेर सारी बधाई। उन्होंने हर एक डिपार्टमेंट में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। वो हर दिन बेहतर होते जा रहे हैं और उनकी टीम को जीत की बधाई। पिछले 6-8 महीने में रमीज राजा के बाद एक नए चेयरमैन आए और आते ही उन्होंने कोचिंग स्टाफ चेंज कर दिया। सकलैन और उनकी टीम के साथ हम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें हटा दिया गया। नए चेयरमैन आए और अपने बंदे रखने के चक्कर में उन्होंने सबकुछ बदल कर रख दिया। बाहर के लोग ज्यादा पसंद थे लेकिन अगली बार से आप अपने देश के बारे में भी थोड़ा सोच लें। पिछले 8 महीने से पाकिस्तान के हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में एक भी कैंप नहीं लगा है। क्रिकेट ठीक करने के बारे में कोई नहीं सोच रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now