वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का कारवां शुरू होने में अब 3 दिन बचे हैं। सभी 10 टीमें टूर्नामेंट से पहले वॉर्म-अप मुकाबले खेलने में व्यस्त हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी हिंदी से सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, रबाडा अंतरराष्ट्रीय मैचों को खेलने के लिए कई बार भारत आ चुके हैं और आईपीएल का भी वो हिस्सा हैं। यही वजह है कि अब उन्हें हिंदी को बोलने में ज्यादा समस्या नहीं आती है और वह सीखकर काफी अच्छी तरह से बोल लेते हैं, जिसका एक नमूना इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो में देखने को मिला। इस वीडियो में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दो सोशल मीडिया स्टार्स से पहले मिलने पहुंचते हैं और उनको अपना परिचय देते हैं।
इसके बाद दोनों लड़के मिलकर प्रोटियाज गेंदबाज के सामने लम्बी-लम्बी डींगे मारने लगते हैं, लेकिन रबाडा उन्हें पकड़ लेते हैं। फिर वे रबाडा को मुंबई की लोकल भाषा सिखाने को बोलते हैं, तभी अफ्रीकी गेंदबाज कहते हैं कि बेटा पापा को मत सिखाओ। इसी तरह इस वीडियो में आगे और भी मजेदार चीजें देखने को मिलती हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
रबाडा के इस वीडियो पर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह बॉय।'
वहीं क्रिकेट की बात करें तो टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम आज वर्ल्ड कप का अपना दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी। प्रोटियाज टीम का पहला वॉर्म-अप मैच अफगानिस्तान से था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
दूसरी तरफ केन विलियमसन के नेतृत्व वाली कीवी टीम ने अपने पहले वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से एक आसान जीत दर्ज की थी, ऐसे में उनकी टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे। प्रमुख टूर्नामेंट में प्रोटियाज टीम का पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका से दिल्ली में होगा।