हाल ही में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) वार्म-अप मुकाबलों के बीच से फैमिली इमरजेंसी के कारण गुवाहाटी से मुंबई रवाना हो गए थे। सभी को उम्मीद थी कि वह 2 अक्टूबर तक टीम के साथ दोबारा जुड़ जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के लिए भी नहीं आये। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर कोहली कब दोबारा टीम से जुड़ेंगे।
अब एक अच्छी खबर सामने आई है और दाएं हाथ का बल्लेबाज भारतीय टीम से जल्द ही जुड़ सकता है। उनका एक वीडियो आया है जिसमें उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और माना जा रहा है कि वह टीम को ज्वाइन करने के लिए अब वापस जा रहे हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली आज रात में तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होंगे, जहाँ पर टीम मौजूद है और फिर बुधवार को सभी के साथ चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे। 8 अक्टूबर को चेन्नई में ही भारत को वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार, कोहली ने मुंबई में एक व्यक्तिगत मामले में भाग लेने के लिए बोर्ड और टीम मैनेजमेंट से अनुमति मांगी थी। भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार शाम को जानकारी देते हुए कोहली को लेकर कहा,
वह शाम को हमारे साथ जुड़ेंगे और कल टीम के साथ चेन्नई जाएंगे।
हाल ही में यह भी ख़बरें आईं थी कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और वह दूसरी बार माँ बनने वाली हैं। हालाँकि, इस बारे में दोनों की ही तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। खबरों की मानें, तो कोहली और अनुष्का जल्द ही दूसरे बच्चे को लेकर घोषणा करेंगे। अब यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा कि इन ख़बरों में कितनी सच्चाई है।