वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लग चुका है। स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को बुलाया गया है। हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की स्किल वाला खिलाड़ी हमारे देश में एक भी नहीं है।
हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर डाल रहे थे और इस दौरान उनका पैर फिसल गया और इसी वजह से उनके लेफ्ट एंकल में चोट लग गई। हार्दिक पांड्या को स्कैन के बाद रेस्ट की सलाह दी गई थी। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। पहले कहा जा रहा था कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी करेंगे। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में टीम से जुड़ने की बात कही गई। इसके बाद एक और अपडेट आया कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं और वो टूर्नामेंट के किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे।
हार्दिक पांड्या जैसा कोई खिलाड़ी हमारे पास नहीं है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि हार्दिक जैसा कोई भी प्लेयर भारत के पास नहीं है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और ये इंडियन टीम के लिए बड़ा झटका है। छठे बॉलिंग का ऑप्शन हार्दिक के होने की वजह से जो मिलता था, उसको तगड़ा झटका लगा है। भारत ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है। इससे पता चलता है कि हार्दिक जैसे स्किल वाले कितने खिलाड़ी भारत में मौजूद हैं। जवाब है जीरो।