केएल राहुल के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बोले रोहित शर्मा, बल्लेबाजी में बताई बड़ी कमी

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल के साथ अपनी बेहतरीन साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी साझेदारी तो काफी अच्छी रही लेकिन हम गलत समय पर आउट हो गए और इसी वजह से 20-30 रन कम बने।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 40 रन तक ही टीम के तीन विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि जब लगा कि ये जोड़ी सेट हो गई है और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा देगी, तभी केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हम 20-30 रन पीछे रह गए थे - रोहित शर्मा

मुकाबले के बाद कप्तान ने माना कि बल्लेबाजी के दौरान और रन बनाए जा सकते थे। उन्होंने कहा,

पहले 10 ओवरों में हमारी स्थिति जो थी, उसे देखते हुए केएल राहुल के साथ साझेदारी बनाना काफी जरूरी था। ये पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी और मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, ये बेहतर होती गई। हालांकि मैं इस जीत से खुश हूं। केएल राहुल के साथ वो साझेदारी बनाना काफी जरूरी था। मुझे अभी भी लगता है कि हम 20-30 रन पीछे रह गए थे।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229/9 का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now