पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी इस मुकाबले को लेकर की है। जहीर खान के मुताबिक चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम तीन स्पिनर्स को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर को इस मैच में बाहर बैठना पड़ेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था। हालांकि तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी और इसके बाद कंगारु टीम ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच भी भारत के खिलाफ जीते।
सभी तीन स्पिनर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे - जहीर खान
चेन्नई में मैच होने की वजह से यहां पर स्पिनर्स की अहमियत काफी बढ़ जाती है। इसी वजह से जहीर खान का मानना है कि भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
जब आप चेन्नई में खेलते हैं तो पहली बात ये होती है कि किस तरह से तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में फिट करें। हार्दिक पांड्या टीम में हैं। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दो मेन तेज गेंदबाज होंगे। मुझे लगता है कि सभी तीन स्पिनर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा स्पिन को खेला है। हमारे बैटिंग ऑर्डर ने भारत में काफी ज्यादा खेला है और उन्होंने काफी बेहतरीन किया है। इसलिए उन्हें भारतीय गेंदबाजों के बारे में अच्छी तरह से पता है और उन्होंने प्लानिंग भी अच्छी तरह से कर ली है।