क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य खेल हो उसमें कप्तान का महत्व सबसे अधिक होता है। वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कप्तान के ऊपर दबाव थोड़ा बढ़ जाता है क्योंकि उसके सामने विश्व की सबसे बड़ी टीमें होती है साथ ही उन्हें अपने देश की जनता के विश्वास पर भी खरा उतरना होता है। क्रिकेट इतिहास में अब तक 11 बार एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जा चुका है जिसमें वेस्टइंडीज ने 2 बार, भारत ने 2 बार, श्रीलंका ने एक बार पाकिस्तान ने एक बार और ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है जबकि विश्व की मजबूत टीमों में शुमार दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है।
आज हम बात करने जा रहे हैं वर्ल्ड कप के 10 सफल कप्तानों के बारे में जिनकी अगुवाई में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
#10. माइकल क्लार्क:
माइकल क्लार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वे एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद चौथे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। माइकल क्लार्क ने कप्तान के रूप में अपने वर्ल्ड कप करियर में 7 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्हें 6 मैचों में जीत हासिल हुई।
#9. महेंद्र सिंह धोनी:
महेंद्र सिंह धोनी जब कप्तान बने तो उसके एक माह बाद ही उन्होंने भारत को वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप का खिताब दिलाया। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने लांग ऑन पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी। महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप इतिहास में 17 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 14 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई हुआ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।