#5. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया):
स्टीव वॉ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका से बराबरी का मैच होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल में पहुंची थी। स्टीव वॉ ने उस टूर्नामेंट में 398 रन बनाए थे। वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शाई शॉर्ट के बाद दूसरे स्थान पर थे। स्टीव वॉ ने वर्ल्ड कप इतिहास में 10 मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्हें 7 मैचों में जीत हासिल हुई।
#4. अर्जुना राणातुंगा (श्रीलंका):
अर्जुना राणातुंगा के नेतृत्व में श्रीलंका टीम ने 1996 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अर्जुना राणातुंगा श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। मुथैया मुरलीधरन जैसे गेंदबाज को आगे बढ़ाने का श्रेय राणातुंगा को ही जाता है। अर्जुना राणातुंगा ने वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका की ओर से 11 मैचों में कप्तानी किया है जिसमें उन्हें 8 मैचों में जीत हासिल हुई है।
#3. कपिल देव (भारत):
कपिल देव ने भारत को 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया था। कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में दो लगातार बार चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया था। कपिल देव ने 1983-1987 तक वर्ल्ड कप में 15 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्हें 11 मैचों में जीत हासिल हुई।