#2. क्लाइव लॉयड:
क्लाइव लॉयड ने 3 बार (1975, 1979 और 1983) वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने शुरुआती 2 वर्ल्ड कप में अपने टीम को खिताब भी दिलाई। साल 1983 में भी वेस्टइंडीज टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था जिसमें उसे भारत के खिलाफ 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था। क्लाइव लॉयड के अलावा अन्य कोई भी कैरिबियाई कप्तान वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाया है। क्लाइव लॉयड ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 17 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उन्हें 15 मैचों में जीत हासिल हुई थी।
#1. इमरान खान:
इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान ने 1992 में पहला और इकलौता वर्ल्ड कप खिताब जीता था। फाइनल मैच में इमरान खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली थी और एक विकेट भी लिया था। इमरान खान ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 22 मैचों में कप्तानी किया था जिसमें उसे 14 मैचों में जीत हासिल हुई थी।