#1. एबी डीविलियर्स का कोरी एंडरसन को रन आउट न कर पाना (सेमी-फाइनल, वर्ल्ड कप 2015):
वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश शुरू होने तक 43 ओवरों में 281 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से न्यूजीलैंड को 43 ओवरों में 293 रन बनाने का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका ने तो शुरुआत में मैच में पकड़ बनाए रखा था और न्यूजीलैंड के 149 रनों पर 4 विकेट गिरा दिए थे।
जब क्रीज पर ग्रांट इलियट और कोरी एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे तब 32वें ओवर में एक ऐसा मौका आया जब दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छा तालमेल न बन पाने के कारण रन आउट का मौका बना। लेकिन एबी डीविलियर्स ने गेंद से पहले हाथ मारकर गिल्लियां बिखेर दी और कोरी एंडरसन बच गए।
बाद में कोरी एंडरसन 58 रन बनाकर आउट हुए और ग्रांट इलियट ने नाबाद 84 रन की पारी खेलकर एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया।