वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले तीन दिग्गज बल्लेबाज    

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

इन दिनों आईसीसी विश्वकप 2019 की प्रतियोगिता में कई हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसमें विश्व क्रिकेट के कई आक्रमक बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहें हैं। भारत के रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अब तक प्रतियोगिता में कई आक्रमक पारियां खेली हैं।

आईसीसी विश्व कप के 24वें मैच में तो इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 200 से अधिक था। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और लिटन दास ने भी वेस्टइंडीज के विरुद्ध 321 रन के लक्ष्य को हासिल करने दौरान 100 से अधिक के स्ट्राइक से रेट बल्लेबाजी की थी। आईसीसी विश्व कप 2019 में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट से संबंधित कुछ दिलचस्प आकड़ें मिले हैं | इस लिस्ट के टॉप 10 बल्लेबाजों में चार से अधिक बल्लेबाजों (शाकिब अल हसन, आरोन फिंच, इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय) का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है।

हालांकि अब तक हुए आईसीसी विश्व कप इतिहास के सभी संस्करणों में कुल मिला कर सर्वाधिक स्ट्राइक रेट (100 से अधिक) से बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड पर ध्यान दे तो वहां विश्व क्रिकेट के दूसरे दिग्गज मौजूद हैं | इन सभी आईसीसी विश्वकप के हुए मुकाबलों में सिर्फ तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 20 से अधिक मैचों में भी 100 से अधिक का रहा है।

आइये अब आगे की स्लाइडस में जानते हैं विश्व क्रिकेट के उन तीन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने 20 से अधिक विश्वकप मैच खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रखा हैं। (कम से 20 विश्वकप मैच और 700 से अधिक विश्वकप रन)

ब्रेंडन मैकलम (विश्वकप मैच – 34, रन- 742 , स्ट्राइक रेट- 120.84 )

ब्रेंडन मैक
ब्रेंडन मैकलम

तक़रीबन एक दशक से अधिक न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज रहें ब्रेंडन मैकलम इस सूची में पहले स्थान पर हैं | मैकुलम ने 2003-2015 तक के विश्वकप मुकाबलों में 34 मैच खेलते हुए कुल 742 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का रहा है। विश्वकप के 34 मैचों की 27 पारी में मैकलम ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।

विश्वकप प्रतियोगिता में ब्रेंडन मैकलम का सर्वाधिक स्कोर 101 रहा है। वनडे क्रिकेट करियर के दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 96 का रहा है।

एबी डीविलियर्स (विश्व कप मैच- 23, रन- 1207, स्ट्राइक रेट- 117.29)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स आईसीसी विश्व कप के मुकाबलों में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। एबी डी विलियर्स ने विश्वकप के 23 मैच की 22 पारी में 2 बार नॉट आउट रहते हुए 117 के अधिक स्ट्राइक रेट से कुल 1207 रन बनाए हैं।

2015 में डी विलियर्स ने अपना अंतिम विश्वकप मुकाबला खेला था। 2007-2015 दौरान हुए 3 विश्व कप मुकाबलों में एबी डीविलियर्स ने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।

वीरेंदर सहवाग (विश्व कप मैच- 22, रन- 843, स्ट्राइक रेट- 106.17)

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग की आक्रमकता से भला कौन वाकिफ़ नहीं हैं। सन 2003 में अपनी पहली विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता खेल रहे वीरू ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 106 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 843 रन बनाये हैं ।

इन 843 विश्व कप रन को बनाने के लिए वीरेंदर सहवाग ने मात्र 794 गेंदों का सामना किया था | विश्व कप के मुकाबलों में सहवाग से 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं | विश्व क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके नाम के आगे वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है |

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications