ब्रेंडन मैकलम (विश्वकप मैच – 34, रन- 742 , स्ट्राइक रेट- 120.84 )
Ad

तक़रीबन एक दशक से अधिक न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज रहें ब्रेंडन मैकलम इस सूची में पहले स्थान पर हैं | मैकुलम ने 2003-2015 तक के विश्वकप मुकाबलों में 34 मैच खेलते हुए कुल 742 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का रहा है। विश्वकप के 34 मैचों की 27 पारी में मैकलम ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
विश्वकप प्रतियोगिता में ब्रेंडन मैकलम का सर्वाधिक स्कोर 101 रहा है। वनडे क्रिकेट करियर के दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 96 का रहा है।
Edited by मयंक मेहता