आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में श्रीलंका ने कम स्कोर के बाद भी जीत दर्ज कर ली। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम अंतिम ओवर में 245 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। जवाबी पारी में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 163 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। माहीश तीक्ष्णा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया। श्रीलंकाई टीम के ओपनर करुणारत्ने 7 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए कुसल मेंडिस एक रन के निजी स्कोर पर चलते बने। समरविक्रमा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह भी 26 रन बनाकर चलते बने।
श्रीलंका के लिए विकेट पतन के बीच निसंका ने धाकड़ बल्लेबाजी की और फिफ्टी जड़ी। वह 75 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा चरित असलंका के भी 63 रनों की पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा ने 23 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स ने 4 विकेट झटके। मार्क वॉट ने भी 3 विकेट अपने नाम किये। क्रिस सोल को 2 विकेट मिले।
स्कॉटलैंड की भी खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके अलावा ब्रेंडन मैकमुलन 5 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। इसके बाद भी स्कॉटलैंड की टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कम स्कोर के बाद भी शिकंजा कस दिया।
स्कॉटलैंड के लिए गेंदबाजी में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले ग्रीव्स ने बैटिंग में भी धमाका कर दिया। वह फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। ग्रीव्स 41 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की टीम 29 ओवरों में 163 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। स्कॉटिश टीम पूरे ओवर खेलती तो मैच अपने नाम कर सकती थी। श्रीलंका के लिए तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। हसारंगा को भी 2 विकेट अपने नाम किये।