ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (विश्व कप – 1987)
सन 1987 में भारत में आयोजित रिलायंस क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के दौरान चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी | इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनर ज्योफ मार्श के शतक (110) की बदौलत 270 रनों का स्कोर खड़ा किया था | जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी उस समय की भारतीय टीम ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था | इस पारी में अपने अंतर्राष्ट्रीय वन डे करियर का पदार्पण कर रहे रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए थे | सिद्धू के साथ चीका के नाम से मशहूर आक्रामक बल्लेबाज कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी 70 रनों का योगदान दिया था | इन दोनों के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद भारत अंत में इस मैच को एक रन से हार गया था |