वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका (4 बार)
क्रिकेट विश्व कप के शुरूआती संस्करण 1975 और 1979 की विश्व कप क्रिकेट विजेता वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने कुल मिलाकर 4 बार विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है | 1983 में उपविजेता रही वेस्टइंडीज टीम को 1996 के विश्व कप प्रतियोगिता में अंतिम बार अंतिम 4 का टिकट मिला था |
तो दूसरी तरफ 1996 के विश्व कप विजेता होने का गौरव प्राप्त कर चुकी श्रीलंका टीम भी वर्ल्ड कप में 4 बार सेमीफाइनल की राह तय कर चुकी है | 2003 के विश्व कप से 2011 के विश्व कप में उप विजेता बनने तक लगातार 3 बार श्रीलंका टीम आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिता में सेमीफाइनल का सफ़र तय कर चुकी है |
चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में कुछ अजब सा संयोग घटता है, जब वह जीतते- जीतते नॉक आउट में अचानक सा खराब खेल कर प्रतियोगिता से बाहर हो जाती है | क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता में 4 (1992, 1996, 2007, 2015) बार सेमीफाइनलिस्ट रह चुकी दक्षिण अफ्रीका टीम दो बार 1992 और 2015 में डकवर्थ लुइस के नियमों से बाहर हो गई तो सन 1999 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता हुआ मैच टाई कर फाइनल खेलने से वंचित रह गई थी |
इन सभी टीमों के अलावा 2003 के विश्व कप में डार्क हॉर्स के नाम से मशहूर हुई केन्याई टीम भी एक बार सेमी फाइनलिस्ट रहने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है |