रोहित शर्मा (2015-2019)
भारत के नए रन मशीन रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के मैचों में फिलहाल भारत की तरफ से अधिकतम रन बनाने वालो में चौथा स्थान हासिल है l आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चमकदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक विश्व कप के 17 मैचों में 65 से अधिक की औसत के साथ 6 शतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं, जिसे अभी भविष्य के विश्व कप प्रतियोगिताओं में और बेहतर होने की उम्मीद है l
राहुल द्रविड़ (1999-2007)
राहुल द्रविड़
बरसों तक भारतीय क्रिकेट में भारत की बल्लेबाजी के दीवार रहे राहुल द्रविड़ ने टॉप पांच बल्लेबाजों की इस सूची में अपना स्थान बनाया है l विश्व कप में 22 मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ का विश्व कप बल्लेबाजी औसत 61.42 का है l विश्व कप के टूर्नामेंटों में 2 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत द्रविड़ ने कुल 860 न बनाए हैं l विश्व कप के मुकाबलों में द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 145 रन का रहा है l