वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज 

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

रोहित शर्मा (2015-2019)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत के नए रन मशीन रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के मैचों में फिलहाल भारत की तरफ से अधिकतम रन बनाने वालो में चौथा स्थान हासिल है l आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चमकदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक विश्व कप के 17 मैचों में 65 से अधिक की औसत के साथ 6 शतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं, जिसे अभी भविष्य के विश्व कप प्रतियोगिताओं में और बेहतर होने की उम्मीद है l

राहुल द्रविड़ (1999-2007)

राहुल द्रविड़

बरसों तक भारतीय क्रिकेट में भारत की बल्लेबाजी के दीवार रहे राहुल द्रविड़ ने टॉप पांच बल्लेबाजों की इस सूची में अपना स्थान बनाया है l विश्व कप में 22 मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ का विश्व कप बल्लेबाजी औसत 61.42 का है l विश्व कप के टूर्नामेंटों में 2 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत द्रविड़ ने कुल 860 न बनाए हैं l विश्व कप के मुकाबलों में द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 145 रन का रहा है l

Quick Links