वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज 

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

इंग्लैंड की राजधानी लन्दन के लॉर्ड्स के मैदान में 14 जुलाई 2019 के दिन विश्व क्रिकेट को इंग्लैंड के रूप में एक नया विजेता मिल गया है l आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंची इस बार की दोनों ने आज तक कभी भी विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीती थी l गत विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और ख़िताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत का सफ़र आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया l लेकिन बल्लेबाजी में दोनों टीमों के कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किए, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच तथा भारत के रोहित शर्मा का नाम प्रमुख रहा है l भारत के रोहित शर्मा ने तो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में 5 शतक लगाये l वैसे अभी तक वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के सभी संस्करणों को मिला कर देखें तो कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व कप प्रतियोगिताओं में छाप छोड़ी है l सचिन से लेकर रोहित, गांगुली से लेकर कोहली की बल्लेबाजी का जलवा दर्शकों को देखने को मिला है l

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की लिस्ट

तो आइये जानते हैं भारत के उन 5 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने अब तक के विश्व कप प्रतियोगिताओं में अपनी बल्लेबाजी से चमकदार प्रदर्शन करते हुए भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए हैं :

सचिन तेंदुलकर (1992-2011)

भारतीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर न सिर्फ भारत की तरफ से बल्कि विश्व में भी विश्व कप में सर्वधिक रन बनाने वालों की इस सूची में पहले नंबर पर हैं l 1992 में अपना पहला विश्व कप खेलने वाले सचिन ने 2011 में भारत को विश्व विजेता बनाने तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में 45 मैच खेलते हुए 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं , जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है l वैसे वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन (672) बनाने का रिकॉर्ड अभी भी तेंदुलकर के नाम ही है l

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

विराट कोहली (2011-2019)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली इस सूची में दूसरे नम्बर पर हैं | हालांकि आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप में कोहली के प्रदर्शन को मिला जुला कहा जा सकता है , जहां उन्होंने अर्धशतक तो कई जड़े लेकिन शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके l सन 2011 से 2019 तक विराट कोहली ने अभी तक 26 मैचों में 46.81 की औसत से 1030 रन बनाए हैं l वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बुक में फिलहाल उनके नाम के आगे 2 शतक और 6 अर्धशतक दिखा रहा है, जिसे आगे आने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में और बेहतर होने की संभावना है l

सौरव गांगुली (1999-2007)

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

आईसीसी विश्व कप 2019 के बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं l विश्व कप प्रतियोगिताओं में कुल 21 मैच खेलते हुए गांगुली ने 55.88 के प्रभावशाली औसत से 1006 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं l 1999 के विश्व कप में बनाया गया 183 रन विश्व कप में उनका सर्वाधिक स्कोर है l

रोहित शर्मा (2015-2019)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत के नए रन मशीन रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के मैचों में फिलहाल भारत की तरफ से अधिकतम रन बनाने वालो में चौथा स्थान हासिल है l आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में चमकदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक विश्व कप के 17 मैचों में 65 से अधिक की औसत के साथ 6 शतकों की मदद से 987 रन बनाए हैं, जिसे अभी भविष्य के विश्व कप प्रतियोगिताओं में और बेहतर होने की उम्मीद है l

राहुल द्रविड़ (1999-2007)

राहुल द्रविड़

बरसों तक भारतीय क्रिकेट में भारत की बल्लेबाजी के दीवार रहे राहुल द्रविड़ ने टॉप पांच बल्लेबाजों की इस सूची में अपना स्थान बनाया है l विश्व कप में 22 मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ का विश्व कप बल्लेबाजी औसत 61.42 का है l विश्व कप के टूर्नामेंटों में 2 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत द्रविड़ ने कुल 860 न बनाए हैं l विश्व कप के मुकाबलों में द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 145 रन का रहा है l

Quick Links