विश्व कप 2019 का आयोजन इस बार इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है, जिसके लिए सभी 10 देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान कर दिया है | विश्व कप 2019 का पहला मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा |
भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, क्रिकेट की जनक कही जाने वाली इंग्लैंड की टीम विश्व कप का एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पायी है वहीं भारतीय टीम 2 बार विश्व कप की विजेता बन चुकी है |
इस आर्टिकल में हम उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाए है |
#1 सचिन तेंदुलकर (भारत)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 मैच खेले, जिनकी 44 पारियों में उन्होंने 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 21 बार 50 से अधिक रन बनाए जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं |
#2 कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने विश्व कप में कुल 37 मैच खेले, जिनकी 35 पारियों में उन्होंने 56.74 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1532 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं |
#3 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं | रिकी पोंटिंग ने विश्व कप में 46 मैच खेले, जिनकी 42 पारियों में उन्होंने 45.86 की औसत और 79.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1743 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 बार 50 से अधिक का स्कोर किया जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है |
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#4 एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है | डीविलियर्स ने विश्व कप में 23 मैच खेले, जिनकी जिनकी 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1207 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 10 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं |
#5 हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने विश्व कप में 25 मैच खेले, जिनकी 23 पारियों में उन्होंने 56.15 की औसत और 87.38 की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1067 रन बनाए | इस दौरान गिब्स ने 10 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं |
#6 जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं | उन्होंने विश्व कप में 36 मैच खेले, जिसमें 45.92 की औसत से बल्लेबाजी करते 1148 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 10 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं |
#7 मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने अपने विश्व कप करियर में 21 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 55.00 की औसत और 83.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 880 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है |
#8 एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर आते है | एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व कप में 31 मैच खेले, जिनकी 31 पारियों में उन्होंने 36.16 की औसत और 98.01 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1085 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है |
#9 ग्राहम गूच (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने विश्व कप में 21 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 44.85 की औसत से 897 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है |
#10 जावेद मिंयादाद (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मिंयादाद ने विश्व कप में 33 मैच खेले, जिनकी 30 पारियों में उन्होंने 43.32 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1083 रन बनाये, इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक रनों का स्कोर किया जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है |