वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच के लिए विश्व एकादश की टीम घोषित

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 के लिए विश्व एकादश में ल्युक रोंकी और मिचेल मैक्लेनेघन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अंतिम ग्यारह की टीम भी पूरी हो गई है। यह मुकाबला 31 मई को लन्दन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी से इस मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया गया है। इससे पहले भारतीय टीम से दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को इस टीम में शामिल किया गया था। उनके अलावा राशिद खान, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल आदि खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। वेस्टइंडीज में तूफ़ान की वजह से टूटे स्टेडियमों को ठीक करने के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए यह मुकाबला आयोजित किया गया है। इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन को विश्व एकादश का कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के रोंकी ने हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाकर मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था। रोंकी ने कहा कि इस चैरिटी मैच के लिए विश्व एकादश का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूँ और अच्छा खेलने की कोशिश करूंगा। विश्व एकादश की टीम इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, मिचेल मैक्लेनेघन, हार्दिक पांड्या, थिसार परेरा, राशिद खान, ल्युक रोंकी, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल।

Edited by Staff Editor