भारत के पास अमेरिका के फ्लोरिडा में खेली जा रही 2 टी20 मैचों की सीरीज को बराबर करने का अच्छा मौका था। लेकिन बारिश की वजह से दूसरा मैच रद्द हो गया और भारत सीरीज को 0-1 से हार गया।
दूसरे मैच में लगातार टॉस जीतकर धोनी ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस बार कप्तान धोनी का फैसला सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज टीम 143 रन पर सिमट कर रह गई। सीरीज के दूसरे मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह खेल रहे अमित मिश्रा ने अपने टी20 करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
भारत ओपनरों ने बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए। तभी बारिश होने लगी, डकवर्थ लुईस मैथड से मैच का फैसला करने के लिए कम से कम 5 ओवर फेंके जाने जरुरी थे, जो नहीं हो पाया था। ऐसे में मैच को रद्द कर दिया गया और भारत सीरीज को 0-1 से हारा।
भारतीय की सीरीज हार पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं:
Mishra ji bowling really well.
Aaj Mishra, kal koi Doosra.
Someone usually stands up and delivers.#IndvsWI
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2016
Bhuvi, Badree, Narine ,players Se jyada lagta hai teerth jaane ka program ban raha hai,Now play Badree,Narine well.#IndvsWI #NarayanNarayan — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2016
That's it then. Good night. One great game to remember from the US. Now a long season of test cricket beckons.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 28, 2016
(उम्मीद करता हूं कि अमित मिश्रा ने सेलिब्रेट करते हुए खुद को चोटल ना किया हो)
Hope Mishra doesn't injure himself while celebrating a wicket #INDvsWI #T20 — TheGoanPatiala (@TheGoanPatiala) August 28, 2016
(62 ओवर के क्रिकेट को देखने के लिए बीसीसीआई के 46 अधिकारी गए हुए हैं)46 BCCI officials went to see 62 overs of cricket.
— Gappistan Radio (@GappistanRadio) August 28, 2016
(क्रिकेट मैच टाटा स्काई की तरह होते जा रहे हैं, जरा सी बारिश हुई और मैच खत्म)
Cricket matches are slowly becoming Tata Sky. A hint of rain and it stops #IndvsWI — Cricket Bakchod (@AllTimeBakchod) August 28, 2016
(अब से कई सालों बाद एक ऐसी प्रजाति होगी, जिसे ये सीरीज याद होगी)Years from now, there will be a rare species who will remember this series fondly. #IndvsWI
— Gaurav Sethi (@BoredCricket) August 28, 2016
(जडेजा ने सिर्फ 87 सेकेंड में ओवर खत्म किया)
Jadeja took 87 seconds to complete the over. #IndvsWI — Nikhil Mane ??? (@nikhiltait) August 28, 2016
Honestly feel ki Ajinkya ko all 3 formats me Team me Rahane do.
So happy to see team backing the most hardworking @ajinkyarahane88 #IndvsWI
— Mohammad Kaif (@KaifSays) August 28, 2016
(अच्छी बैटिंग के बाद 1 रन से हारे। फिर तकनीकी खामी के चलते मैच 40 मिनट देरी से शुरु हुआ, अच्छी बॉलिंग के बाद बारिश ने मैच खराब कर दिया। इतिहास में लिखा जाएगा कि भारत सीरीज हारा)
Lost by 1 run after great batting then 40 min tech delay followed with good bowling then Rain came but history will say India lost series.. — Broken Cricket (@BrokenCricket) August 28, 2016
(सैमुअल्स के आउट होने के बाद उनसे ज्यादा दुखी सुनील गावस्कर है)Sunil Gavaskar seems more disappointed than Samuels with his dismissal.
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) August 28, 2016