भारत के पास अमेरिका के फ्लोरिडा में खेली जा रही 2 टी20 मैचों की सीरीज को बराबर करने का अच्छा मौका था। लेकिन बारिश की वजह से दूसरा मैच रद्द हो गया और भारत सीरीज को 0-1 से हार गया। दूसरे मैच में लगातार टॉस जीतकर धोनी ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस बार कप्तान धोनी का फैसला सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज टीम 143 रन पर सिमट कर रह गई। सीरीज के दूसरे मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह खेल रहे अमित मिश्रा ने अपने टी20 करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ओपनरों ने बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए। तभी बारिश होने लगी, डकवर्थ लुईस मैथड से मैच का फैसला करने के लिए कम से कम 5 ओवर फेंके जाने जरुरी थे, जो नहीं हो पाया था। ऐसे में मैच को रद्द कर दिया गया और भारत सीरीज को 0-1 से हारा। भारतीय की सीरीज हार पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं:
(यूएस से एक यादगार मैच का अंत, अब लंबा टेस्ट सीजन शुरु)
(उम्मीद करता हूं कि अमित मिश्रा ने सेलिब्रेट करते हुए खुद को चोटल ना किया हो)
(62 ओवर के क्रिकेट को देखने के लिए बीसीसीआई के 46 अधिकारी गए हुए हैं)
(क्रिकेट मैच टाटा स्काई की तरह होते जा रहे हैं, जरा सी बारिश हुई और मैच खत्म)
(अब से कई सालों बाद एक ऐसी प्रजाति होगी, जिसे ये सीरीज याद होगी)
(जडेजा ने सिर्फ 87 सेकेंड में ओवर खत्म किया)
(अच्छी बैटिंग के बाद 1 रन से हारे। फिर तकनीकी खामी के चलते मैच 40 मिनट देरी से शुरु हुआ, अच्छी बॉलिंग के बाद बारिश ने मैच खराब कर दिया। इतिहास में लिखा जाएगा कि भारत सीरीज हारा)
(सैमुअल्स के आउट होने के बाद उनसे ज्यादा दुखी सुनील गावस्कर है)