पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि साउथैम्प्टन टेस्ट मैच के चौथे दिन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशांत चौथे दिन न्यूजीलैंड के कई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सकते हैं। उन्होंने इसके पीछे तीन बड़ी वजह बताई है।
इशांत शर्मा ने खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का विकेट चटकाया। कॉनवे एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इशांत ने उन्हें आउट करके कीवी टीम को बड़ा झटका दिया।
ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर ने बताया, काइल जैमिसन ने IPL के दौरान विराट कोहली को गेंदबाजी क्यों नहीं की थी"
आकाश चोपड़ा ने इशांत शर्मा की तीन खासियत बताई
आकाश चोपड़ा के मुताबिक चौथे दिन भी इशांत शर्मा बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पीछे तीन बड़े कारण हैं।
उन्होंने कहा "कौन सा गेंदबाज है जो आज बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है ? मैं इशांत शर्मा के साथ जा रहा हूं क्योंकि मुझे उनकी तीन चीजें काफी पसंद हैं। पहली तो ये कि वो काफी अनुशासित गेंदबाज हैं। काइल जैमिसन की तरह वो भी लंबे कद के बॉलर हैं। वो बाउंड्री लगाने का बिल्कुल भी मौका नहीं देते हैं। अनुशासन के साथ वो ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करते रहते हैं।"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक उन्हें दूसरी चीज इशांत शर्मा की जो पसंद है वो ये कि उनके पास अन्य भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा स्विंग है। इसीलिए वो निश्चित तौर पर बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं।
तीसरी खासियत आकाश चोपड़ा ने इशांत शर्मा की ये बताई कि वो काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। वो सही समय पर सही जगह गेंदबाजी करते हैं। वो काफी बेहतरीन लेंथ पर इस वक्त गेंदबाजी कर रहे हैं और आपसे कठिन सवाल पूछते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम अभी भी WTC फाइनल में वापसी कर सकती है, पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी का बयान