पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह के बदलाव से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि जडेजा को हटाकर हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में शायद ना शामिल किया जाए क्योंकि जडेजा भी विहारी जितना रन उस नंबर पर बना सकते हैं।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था और इस टीम में दो स्पिनरों को जगह दी गई। हालांकि लगातार बारिश की वजह से ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: "बारिश होने पर कई क्रिकेटर सोचते हैं कि लगातार बरसात हो ताकि मैच शुरू ही ना हो सके"
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि रविंद्र जडेजा अपने ऑलराउंडर काबिलियत की वजह से प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
टीम में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि जडेजा की जगह वहां पर शार्दुल ठाकुर नहीं हैं। अगर आपने जडेजा को ड्रॉप किया तो फिर हनुमा विहारी को खिलाना पड़ेगा लेकिन जडेजा भी उस नंबर पर विहारी जितना रन बना सकते हैं। इसके अलावा वो बॉलिंग और फील्डिंग भी काफी जबरदस्त करते हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लगभग दो सेशन का खेल बारिश से धुलने के बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। टॉस भी नहीं हो पाया और पूरे दिन बारिश ने मैच में बाधा पहुंचाई। रुक-रुककर आती बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया। हालांकि पहले दिन का खेल नहीं होने से असर नहीं पड़ेगा क्योंकि रिजर्व डे रखा गया है।
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने बताया कि अगर ऋषभ पंत ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेला तो वो क्या करेंगे