न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेटों से हराया और ये आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। रिजर्व डे के दिन भारत से मिले 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने अंतिम सेशन में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी बार आईसीसी का कोई टाटइल अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। वहीं अब केन विलियमसन की अगुवाई में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला हार चुकी थी लेकिन इस फाइनल मैच में उन्होंने कोई गलती नहीं की। यही वजह है कि ये लम्हा उनके लिए काफी यादगार बन गया है। इसीलिए हम आपको न्यूजीलैंड की जीत की कुछ यादगार तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं।
1.बेहतरीन चौके के साथ न्यूजीलैंड को मैच जिताने के बाद रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन
2.मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए
3.जीत के बाद न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल
4.सभी खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलते हुए
5.मैच के बाद विराट कोहली और केन विलियमसन एक दूसरे से बात करते हुए
6.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड टीम
7.ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ
8.केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग ट्रॉफी के साथ
9.साथी खिलाड़ियों के साथ रॉस टेलर
10.काइल जैमिसन मैन ऑफ द मैच और टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ
11.कोच गैरी स्टीड के लिए गर्व का लम्हा
12. न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज एक साथ