वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी पीक में रहते हैं तो फिर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चांस इस मैच में बढ़ जाएंगे।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की थी। कर्टली एंब्रोस ने कहा था कि बुमराह टेस्ट फॉर्मेट में 400 विकेट भी चटका सकते हैं। कर्टली एंब्रोस ने खुद को जसप्रीत बुमराह का फैन बताया और कहा कि वो बाकी गेंदबाजों से काफी अलग हैं, इसके बावजूद जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं।
ये भी पढ़ें: "श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान भुवनेश्वर कुमार या शिखर धवन को बनाया जा सकता है"
सबा करीम ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कर्टली एम्ब्रोस के बयान का किया समर्थन
सबा करीम ने कहा है कि वो कर्टली एम्ब्रोस की इस बात से बिल्कुल इत्तेफाक रखते हैं। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हां कर्टली एम्ब्रोस ने सही कहा है क्योंकि मैच इंडिया के बाहर होगा। ये मुकाबला इंग्लैंड में है। इस वक्त जसप्रीत बुमराह जिस फॉर्म में हैं और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पिछले 3-4 आईपीएल मैचों के दौरान किया है। उसे देखते हुए मेरा पूरा विश्वास है कि अगर बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छी फॉर्म दिखाते हैं तो हमारी टीम के जीतने के आसार बढ़ जाएंगे।
सबा करीम के मुताबिक सभी फॉर्मेट्स में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह इंडियन टीम के प्रीमियर फास्ट बॉलर हैं और वो ऐसे प्लेयर हैं जो भारत के लिए कई फॉर्मेट्स खेलते हैं। इसलिए उनके ऊपर हमेशा परफॉर्म करने और फिट रहने का दबाव रहता है।
ये भी पढ़ें: "जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए और केवल वनडे और टी20 पर फोकस करना चाहिए"