पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने श्रीलंका दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लिमिटेड ओवर्स की इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी के दावेदार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) होंगे।
आपको बता दें कि जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे पर भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं जाएंगे। इस दौरे पर नियमित कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे। संजू सैमसन, इशान किशन और पृथ्वी शॉ समेत कई खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका मिल सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान कौन होगा।
ये भी पढ़ें: "IPL के मुकाबले अहमदाबाद और दिल्ली में कराना पूरी तरह से गलत फैसला था"
दीप दासगुप्ता ने शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी का दावेदार बताया
दीप दासगुप्ता ने स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान बताया कि वो कौन से दो खिलाड़ी हैं जो कप्तानी के दावेदार हैं। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल उपलब्ध नहीं हैं। टीम में सबसे सीनियर प्लेयर शिखर धवन होंगे तो वो एक ऑप्शन हो सकते हैं। मैंने शिखर धवन का नाम जरुर लिया है लेकिन अगर भुवनेश्वर कुमार फिट रहते हैं तो वो भी कप्तानी के बेहतरीन दावेदार हैं।
आपको बता दें कि भारत को श्रीलंका में तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं और ये दौरा जुलाई में हो सकता है। इंडियन टीम 3 साल के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी। इस टूर का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 13 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 16 और 19 जुलाई को अगले दोनों वनडे मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। इसके बाद अगले दो मैच क्रमशः 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: "अगर IPL का आयोजन दोबारा होता है तो मुझे नहीं लगता है कि इंडिया में होगा"