WTC Final Scenario Explained : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर इस वक्त सभी टीमें जोर-आजमाइश कर रही हैं। हाल ही में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली गई। अब टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन जगह बनाएगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन टीम इंडिया जरूर बेहतर पोजिशन में है और आसानी से फाइनल में जाती हुई दिख रही है। अब हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण क्या है।
अगर हम प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया 68.52 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिनके 62.50 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, चौथे नंबर पर बांग्लादेश और पांचवें पायदान पर श्रीलंका की टीम है। हाल ही में इंग्लैंड को अपने आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी नुकसान हुआ। अब टीम छठे पायदान पर चली गई है और उनका फाइनल में जाना मुश्किल है।
भारतीय टीम को जीतने होंगे इतने मैच
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है। इस वक्त भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। अब अगर भारत को फाइनल में जाना है तो अगले 10 में से 5 मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया के 10 टेस्ट मैच बचे हैं और अगर इसमें से आधे मैच भी भारतीय टीम जीत लेती है तो फिर फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 में से 4 मैच जीतने होंगे और तब वो फाइनल में जा सकते हैं। जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम को 8 में से 6 जीत चाहिए। इसी वजह से उनके लिए राह थोड़ी मुश्किल है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना नामुमिकन है। इंग्लैंड को अब दूसरी टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना होगा और पाकिस्तान की टम बांग्लादेश से मिली हार के बाद बाहर हो गई थी।