WTC फाइनल में जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों रूपये, आईसीसी ने किया भारी राशि का ऐलान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता के विजेता को नकद पुरस्कार के रूप में 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने सोमवार (14 जून) को नकद पुरस्कार की पुष्टि की। भारतीय रुपयों में देखा जाए तो यह राशि 11 करोड़ 71 लाख रुपयों से ज्यादा बैठती है।

विजेता के अलावा उपविजेता टीम के लिए भी आईसीसी ने पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। यह 8 लाख अमेरिकी डॉलर होगी। यानी भारतीय रुपयों में करीबन 6 करोड़ रूपये उपविजेता टीम को मिलेंगे। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस फाइनल मैच के लिए 18 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर आमने-सामने होंगी।

जहां न्यूजीलैंड हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड पर 1-0 से जीत के साथ फाइनल में उतरेगा, वहीं भारत ने साउथैम्पटन में एक इंट्रा-स्क्वाड गेम खेला, जहां कई खिलाड़ी बल्ले से प्रभावित करने में सफल रहे। इशांत शर्मा ने खेल के शुरुआती दिन तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने अंतिम दिन 2/22 के आंकड़े के साथ वापसी की। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पन्त ने तूफानी शतक जमाया था। शुभमन गिल और रविन्द्र जडेजा के बल्ले से अर्धशतक आए।

भारतीय टीम जून के पहले सप्ताह में साउथैम्पटन में उतरी थी और तब से ट्रेनिंग के दौरान प्रबंधित आइसोलेशन में रह रही है। फाइनल में दिलचस्प चीजें होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के पास एक दुर्जेय गति आक्रमण है जो साउथैम्पटन की परिस्थितियों में बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। पिच में सीम और स्विंग काफी बेहतर देखने को मिल सकती है।

कीवी टीम की तरह भारतीय टीम में भी बल्लेबाजों के अलावा गुणवत्ता वाले गेंदबाजों की भरमार है। एक कांटे का मुकाबला यहाँ देखने को मिल सकता है।

Quick Links