भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि वो इस मुकाबले को लेकर उत्साहित जरुर हैं लेकिन इस वक्त उनका पूरा ध्यान अपने गेम पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड में होगा। हनुमा विहारी के मुताबिक इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल का हिस्सा होना काफी बड़ी बात है। उन्होंने कहा,
मैं इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हूं लेकिन इसे ज्यादा दिखाना नहीं चाहता हूं। आप इसी मोमेंट में रहना चाहते हैं और अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की तरफ से खेलना मेरे लिए काफी स्पेशल फीलिंग है।
हनुमा विहारी को इस मुकाबले के लिए इंडियन टीम में शामिल किया गया है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। इसकी वजह ये है कि कई सारे बेहतरीन ऑप्शन भारतीय टीम के पास हैं।
हनुमा विहारी इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं
आपको बता दें कि हनुमा विहारी इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और वहां पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसका फायदा उन्हें आगे चलकर मिल सकता है। इंग्लैंड में तैयारी के अलावा विहारी भारत में कोरोना पीड़ितों की भी मदद कर रहे हैं और उनकी पत्नी भी इस काम में उनके साथ लगी हुई हैं। उन्होंने अपने चाहने वालों और दोस्तों को मिलाकर एक टीम बनाई है जो कोरोना मरीजों के लिए बेड, इंजेक्शन और ऑक्सीजन जैसी चीजें उपलब्ध कराते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल