दक्षिण अफ्रीका की जीत से पाकिस्तान को लगा झटका, भारत की हुई चांदी; WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल

दक्षिण अफ्रीका पांचवें पायदान पर पहुंची (Photo Credit - @ProteasMenCSA)
दक्षिण अफ्रीका पांचवें पायदान पर पहुंची (Photo Credit - @ProteasMenCSA)

WTC Points Table Update : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर सभी टीमों के बीच जंग जारी है। हर कोई फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। भारतीय टीम से लेकर, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें अपनी-अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हरा दिया। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में अहम बदलाव हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गयाना में खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 160 रन बनाए। हालांकि जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 144 रन बनाकर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 246 रन बनाए और टार्गेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 222 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह से साउथ अफ्रीका ने ना केवल यह मैच बल्कि सीरीज भी अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका पहले पायदान पर पहुंची, पाकिस्तान एक स्थान लुढ़का

दक्षिण अफ्रीका को इस एक जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में काफी फायदा हुआ है। टीम अब एक स्थान की छलांग के साथ पांचवें पायदान पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ कुल 28 प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के टॉप-5 में जाने से पाकिस्तान को झटका लगा है। वो एक स्थान लुढ़ककर छठे पायदान पर आ गए हैं। उनके पास बांग्लादेश सीरीज में अपनी स्थिति को बेहतर करने का मौका रहेगा।

अगर ओवरऑल प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया पहले पायदान पर विराजमान है। भारत ने अभी तक कुल मिलाकर 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 6 जीते हैं, 2 हारे हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इसी वजह से भारतीय टीम पहले नंबर पर है और एक बार फिर फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिन्होंने 12 में से 8 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे पर श्रीलंका की टीम है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है और तीसरी बार भी पहुंच सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now