भारत (Indian Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की शुरुआत 18 जून से साउथैम्पटन में होनी थी। हालांकि पहले ही बारिश ने पूरी तरह से मैच का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश के कारण पहले सेशन का खेल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया। यहां तक कि अभी तक टॉस भी नहीं ही हो पाया।साउथैम्पटन में अगले 5 दिन मौसम खराब रहने की आंशका है और कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश का खलल लगातार पूरे फाइनल में देखने को मिल सकता है। पहला सेशन रद्द होने के बाद फैंस भड़के हुए नजर और ICC के प्रति उन्होंने अपनी नाराजगी भी दिखाई।(वर्ल्ड कप 2019 के पहले स्टेज में जो हुआ उसको देखते हुए आईसीसी को इंग्लैंड के हालातों का पता होना चाहिए था। इसके बावजूद उन्हें WTC का फाइनल इंग्लैंड में बुक किया। यह सभी को परेशान करता है जब सभी महीनों से इसका इंतजार करते हैं और बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया)The ICC should've known the English condition and after what happened in the first stage of 2019 World Cup, there wasn't any necessity to go with England again for WTC final. It just irritates everyone when you wait for months and then rain spoils the event.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2021(बारिश के कारण साउथैम्पटन में पहले सेशन रद्द हो गया। मैं जो WTC फाइनल का इंतजार पिछले काफी समय से कर रहा था)*First session washed out due to Rain in Southampton*Le me who was waiting for the WTC Final from more than a Month 😭#WTCFinal #WTC21 #Rain pic.twitter.com/7D0xv15Tpd— Ravish Pandya🇮🇳 (@PandyaRavish) June 18, 2021Fans exited for Ind vs Nz WTC final match.Rain: #INDvNZ pic.twitter.com/rBkK4xIufN— ShaCasm 🇮🇳 (@MehdiShadan) June 18, 2021(WTC फाइनल 2021 में खराब मौसम। यह तो वैसे ही हो गया जैसे आप 2 साल के लिए एग्जाम की तैयारी करिए और एग्जाम वाले दिन ट्रैफिक के कारण आप अपना पेपर ही मिस कर दे। आपको कैसा लगेगा, हार्ट ब्रोक्ड। )BAD WEATHER in WTC Final 2021It's like you prepare approx 2 years for Exam and In Exam day due to traffic you missed the Exam. How it feels? Heart Broked @ICC @vikrantgupta73 @TheLallantop @BCCI @BLACKCAPS #WTC21 #CBWTCFinal2021— Aruj Raj (@aruj_raj) June 18, 2021Fans to ICC : Why did you choose Southampton, despite knowing it might rain ? Le ICC: #WTCFinal2021 pic.twitter.com/2LxGTJxetl— Geetika🏏 (@Geetikatuli) June 18, 2021(WTC फाइनल को लेकर जो भी मूड और हाइप था सब बर्बाद। आईसीसी से अपील है कि वो कोई भी महत्वपूर्ण इवेंट इंग्लैंड में न कराएं। सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए यूएई को ही न्यूट्रल वेन्यू बना दिया जाना चाहिए।What a waste @ICC @BCCI !!All the mood and hype of the the final in the mud. Appeal for not conducting any important event in England... lets make UAE a neutral venue for all ICC tournaments.#WTCFinal2021 #INDvNZ— Aditya Sarwate (@adisarwate_1045) June 18, 2021(ICC ने WTC फाइनल के लिए सबसे अच्छा वेन्यू चुना है। बधाई हो ICC)ICC has selected the best venue for #WTCFinal. Well done ICC.👏 pic.twitter.com/shLsj77Xn2— Pritam Yadav (@pritamcool85) June 18, 2021(ICC को और कितनी केस स्टडी चाहिए जिससे वो महत्वपूर्ण मैचों के होस्टिंग राइट्स जून-जुलाई में इंग्लैंड को न दे। यह सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए परेशान करने वाला है। टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए मार्की इवेंट कराया गया और यह बारिश के कारण यह बर्बाद हो रहा है।)How many more case studies does @ICC need to stop hosting imp matches in England around Jun & Jul time? It's frustrating not only for fans but also for the players. We couldn't have got such a marquee event to promote test cricket and it's ruined because of rains.#WTCFinal2021— Raunak Pradhan (@raunak_26_11) June 18, 2021