2. सूजी बेट्स
न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। उनकी निरंतरता ही उन्हें महान खिलाड़ियों की श्रेणी में ला देती है। अपने बेहद आक्रमक लेकिन संयमित पारी से देश को कई ट्रॉफियां दिलाने वाली बेट्स के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज कुंद पड़ जाते हैं। एक दिवसीय मैचों में 10 शतक लगा चुकी इस खिलाड़ी को दुनिया के उम्दा बल्लेबाजों में शामिल किया जाता हैै। बेट्स ने 43.76 के औसत से एक दिवसीय मैचों में 4245 रन बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें हमने दुनिया के खतरनाक महिला क्रिकेटरों की श्रेणी में दूसरा स्थान दिया है।
Edited by Naveen Sharma