1 ऐलिज पेरी
ऑस्ट्रेलिया के ऐलिज पेरी को खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में पहला स्थान देने का कारण उनका प्रदर्शन है। ओपनिंग गेदबाज के साथ उम्दा बल्लेबाजी से पेरी ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान आक्रर्षित किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत चार विश्व खिताब ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाले हैं। 2014 एशेज के दौरान पेरी ने 95.33 के औसत से रन बनाए। 97 एक दिवसीय मैचों में 51.83 के औसत से पेरी ने 2540 रन बनाए हैं।
Edited by Naveen Sharma