बड़ा स्कोर खड़ा कर भारतीय टीम पर दबाव बनाना चाहेंगे : डैरेन लेहमन

ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमन का मानना है कि भारत को हराने के लिए उनकी टीम को निरंतर अच्छे खेल का प्रदर्शन करना होगा। ज्ञात हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में 4 टेस्टों की सीरीज होनी है, इसका पहला टेस्ट 23 फरवरी से होगा। 2004 में 2-1 से सीरीज जीतने के बाद कंगारू टीम ने यहां कोई सीरीज नहीं जीती है, इसमें लेहमन भी टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके बाद किसी भी विदेशी टीम की बात करें तो इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 2012 में 2-1 से शिकस्त दी थी। कंगारू कोच ने कहा कि परेशानियों से पार पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को परफेक्ट क्रिकेट खेलना होगा। बक़ौल लेहमन “सब कुछ सही के लिए किया जा रहा है, यही जीवन का साधारण तथ्य है। आपको सैद्धान्तिक रूप से तैयार होना पड़ता है, जो कि वे होंगे। हमें प्रत्येक कैच पकड़ना होगा, 2004 में हमने अविश्वसनीय फील्डिंग की थी। और बल्लेबाजी भी काफी शानदार की थी।“ लेहमन ने कहा कि टक्कर देने के लिए हमें 150 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी, उनके अनुसार यह काम बड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि हम उन पर 20 विकेट लेकर नहीं बल्कि बड़ा स्कोर खड़ा कर दबाव बनाना चाहते हैं। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह भी कहा कि भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना आसान काम नहीं है। कंगारू कोच ने टीम की तैयारियों के बारे में कहा कि वे भारतीय टीम के वीडियो देखकर विश्लेषण कर रहे हैं और उस हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। लेहमन ने कहा “हमें 5 दिनों तक दबाव में क्रिकेट खेलनी है। घर से बाहर कोई भी दौरा मुश्किल होता है। हमारे लिए उप-महाद्वीप का दौरा करना आसान नहीं होगा।“ 2004 के भारत दौरे पर जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सफलता के पीछे डेमियन मार्टिन की बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई थी। उन चार टेस्टों में उन्होंने 2 शतक जड़े थे। इस बार की कंगारू टीम के लिए विराट की सेना से मुक़ाबला करना इतना आसान नहीं होगा।

Edited by Staff Editor