आरसीबी की टीम अभी तक जागी नहीं है...टीम को मिली एक और हार को लेकर आई प्रतिक्रिया

आरसीबी की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है
आरसीबी की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) को वुमेंस आईपीएल (Womens IPL) के एक और मुकाबले में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि आरसीबी की टीम अभी जागी नहीं है और वो लगातार दो मैच हार चुके हैं। आकाश चोपड़ा ने टीम की बल्लेबजी पर सवाल उठाए।

WPL 2023 के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 9 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी।

आरसीबी को अभी तक एकतरफा हार मिली है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुंबई इंडियंस ने अपने दोनों ही मुकाबले जीत लिए हैं लेकिन आरसीबी अभी तक नहीं जागी है। इस पुरानी राइवलरी में मुंबई की टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की है। आरसीबी को दोनों ही मैचों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इसलिए वहां से वापसी करना काफी मुश्किल होगा। अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो फिर स्कोर 200 होना चाहिए और उसके लिए अच्छी शुरूआत की जरूरत होती है। आरसीबी की टीम अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है। स्मृति मंधाना के सामने ऑफ स्पिनर को लगातार गेंदबाजी कराई जा रही है। हेली मैथ्यूज ने आकर उन्हें आउट कर दिया।
सोफी डिवाइन को साइका इशाक ने आउट कर दिया। वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं और वो भारत के लिए खेलेंगी। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एलिस पेरी रन आउट हो गईं। हुमैरा काजी ने जबरदस्त थ्रो किया।

Quick Links