'नताली सीवर का कैच छोड़ना भारी पड़ गया', एलिसा हीली ने यूपी वॉरियर्स की सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया

यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 72 रन की शिकस्‍त मिली
यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 72 रन की शिकस्‍त मिली

यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) का महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के एलिमिनेटर में सफर समाप्‍त हो गया। यूपी वॉरियर्स को शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 72 रन की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

यूपी वॉरियर्स ने डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गई।

मैच के बाद यूपी वॉरियर्स की कप्‍तान एलिसा हीली ने अपनी टीम की सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया। उन्‍होंने कहा कि नताली सीवर का कैच टपकाना टीम को बहुत भारी पड़ गया। हीली ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, 'अगर नताली सीवर का कैच पकड़ लिया होता तो मैच हमारे कब्‍जे में होता। हम बल्‍ले से कोई कमाल नहीं कर सके और पूरी लय गंवा चुके थे। हम लक्ष्‍य का पीछा करते समय बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन हमने इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्‍ठ नहीं दिया।'

हीली ने आगे कहा, 'हमने मुंबई के खिलाफ पिछली बार अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया था। इस पूरे टूर्नामेंट में हमारी ताकत यह थी कि हम क्रीज पर लड़ते रहे। मुझे हमारी टीम पर गर्व है। यह दुर्भाग्‍यवश है कि हम फाइनल तक नहीं पहुंच पाए।'

याद दिला दें कि नताली सीवर महज 6 रन बनाकर खेल रही थी, जब राजेश्‍वरी गायकवाड़ की गेंद पर मिड ऑफ में सोफी एक्लेसटन ने उनका आसान कैच टपका दिया था। फिर सीवर ने अर्धशतक जमाया और मुंबई को विशाल स्‍कोर दिलाया।

एलिसा हीली ने साथ ही कहा, 'ट्रॉफी जीतना जरूरी नहीं है, लेकिन हम खिताब जीतकर खुश होते। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरुरत है। हमारी टीम में अच्‍छी बात यह है कि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसमें से एक हैं किरण नवगिरे।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar