WPL 2023 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में सभी टीमें एकजुट होना शुरू हो गईं हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम की मेंटर और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का मानना है कि मैदान पर उतरते ही सभी बराबर होते हैं, कोई भी लीजेंड नहीं होता।विमेंस प्रीमियर लीग के उद्धघाटन सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होनी है, वहीं अंतिम मुकाबला फाइनल के रूप में 26 मार्च को खेला जायेगा। इस दौरान कुल 22 मुकाबले देखने को मिलेंगे। ये मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वालीं दिग्गज तेज गेंदबाज का कहना है कि उनका पूरा ध्यान मुंबई इंडियंस के साथ काम करने पर है। उन्होंने अभ्यास सत्र में किए गए प्रयासों के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की। मुंबई इंडियंस के टीम कैंप का दूसरा दिन इंटेंस ट्रेनिंग और टीम बॉन्डिंग सेशन से भरा रहा।मुंबई इंडियंस द्वारा जारी किये गए बयान में झूलन गोस्वामी ने कहा,जब हम मैदान पर आते हैं, तो कोई भी लीजेंड नहीं है। यह हमारे काम पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में है। आज जिस तरह से लड़कियों ने प्रयास किया, जिस तरह से वे एक टीम के रूप में मैदान पर थीं, कम्युनिकेशन, हमने उनसे जुड़ने की कोशिश भी की। बहुत मज़ा आ रहा था, बहुत सारी मजेदार गतिविधियाँ चल रही थीं, दूसरे दिन इंटेंसिटी का स्तर काफी अधिक था, यह एक अच्छा अनुभव था।Mumbai Indians@mipaltanSaika Ishaque is all of us when we see @JhulanG10.#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL102534Saika Ishaque is all of us when we see @JhulanG10.💙#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL https://t.co/yzTm3WHKpgWPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाडहरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव।