महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज हो गया है और फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले से हुई, जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई ने 143 रनों के विशाल अंतर से शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ। पहले मुकाबले की तरह इसमें भी हजारों की संख्या में दर्शक मुकाबला देखने लिए स्टेडियम में पहुंचे।
हालाँकि, इन सब के बीच एक फैन ने कैमरामैन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जो कि अपने हाथों में एक कार्डबोर्ड लिए खड़ा था। इस फैन के कार्डबोर्ड कुछ ऐसा लिखा था जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर की है।
अक्सर हर मुकाबले के दौरान फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीम को सपोर्ट करने के लिए कार्डबोर्ड पर स्पेशल सन्देश लिखकर मैदान पर पहुंचते हैं। इस दौरान कई फैंस के कार्डबोर्डों पर अजीबोगरीब बातें भी लिखी होती हैं जो कैमरामैन के जरिये बाकी लोगों को पढ़ने को मिलती हैं। ऐसा ही एक वाकया WPL 2023 के दूसरे मैच के दौरान देखने मिला। इस मैच के दौरान एक फैन कार्डबोर्ड लिए स्टेडियम में मौजूदा रहा जिस पर लिखा था, "डिअर कैमरामैन, आईपीएल में लड़कियां दिखाते हो, WPL में द बॉयज को दिखाओ।"
दिल्ली कैपिटल्स ने इस फैन की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
उसका धैर्य कम हो रहा है लेकिन यह मनोरंजक है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रनों से हराया
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शैफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद, 223/2 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और दिल्ली ने 60 रनों से मैच जीतते हुए, टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की।