Create

WPL 2023: यूपी के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर बनीं 'सुपरमैन', पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन में आज (18 मार्च) मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी को 128 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, इस मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक हैरतअंगेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया। हरमनप्रीत ने स्लिप में फ़ील्डिंग करते हुए एक हाथ से यह कैच पकड़ा। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स को महज 1 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। मुंबई के लिए दूसरा ओवर करने आई हेली मैथ्यूज़ ने पहली ही गेंद पर यूपी की सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य को आउट कर दिया। वहीं, देविका का कैच स्लिप में खड़ी कप्तान हरनप्रीत कौर ने पकड़ा। यह कैच इतना बेहतरीन था कि सब चौंक गए। गेंद जैसे ही देविका के बल्ले को छू कर स्लिप की ओर गई, वहां खड़ी हरमनप्रीत कौर ने दाईं ओर गिरते हुए कैच को अपने एक हाथ से लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WHAT. A. CATCH 🔥🔥@mipaltan wanted an early wicket and they have got one, courtesy of a sharp catch from captain @ImHarmanpreet 👏👏Follow the match ▶️ bit.ly/42jDXsp #TATAWPL | #MIvUPW https://t.co/5ArBZjTxRq

यूपी के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रर्दशन

बता दें कि यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद यूपी के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 127 रनों पर ढेर कर दिया। मुंबई की ओर से सबसे अधिक 35 रन मैथ्यूज ने बनाए। जबकि हरमनप्रीत ने 22 गेंद पर 3 चौके की मदद से 25 रन पारी खेली। हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। वहीं, यूपी के लिए सोफी एक्लेसटन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में यूपी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment