आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक जीत हासिल की (Photo Credit - BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक जीत हासिल की (Photo Credit - BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपनी टीम को आरसीबी के खिलाफ मिली रोमांचक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रॉड्रिग्स के मुताबिक उनकी टीम के लिए ये काफी जरूरी था कि इस तरह के मुकाबले हों ताकि प्लेयर्स का सही तरह से टेस्ट हो सके और उनका आंकलन किया जा सके।

WPL 2023 के 11वें मुकाबले में में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 150/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में 154/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों में ये चौथी जीत है, जबकि आरसीबी को लगातार पांचवीं हार मिली और टीम ने जीत का खाता भी नहीं खोला है।

टार्गेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी दो ओवर में 16 रनों की दरकार थी लेकिन श्रेयांका पाटिल ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। इस तरह अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों में दो रन आये लेकिन जोनासन ने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया। मारीजाने कैप ने नाबाद 32 और जेस जोनासन ने भी नाबाद 29 रन बनाये।

इस तरह के मैचों का होना जरूरी है - जेमिमा रॉड्रिग्स

मैच के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपनी टीम को मिली रोमांचक जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा 'मैच को मैं ही फिनिश करना चाहती थी और जब आउट हुई तब मैं उससे काफी निराश हुई। जिस तरह से जेस जोनासन ने आकर वो बाउंड्री लगाई वो काफी शानदार था। ये विकेट बल्लेबाजी के लिए उतना आसान नहीं था। काफी अच्छा रहा कि ये मैच आखिरी ओवरों तक गया। हमारी टीम के लिए ये काफी जरूरी है कि उनका टेस्ट हो। जितनी मुश्किल परिस्थितियां होती हैं उतना ही टीम निखरकर सामने आती है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment