'मुझे दबाव पसंद है', आरसीबी को पहली जीत दिलाने वाली कनिका आहूजा ने दिया बड़ा बयान

कनिका आहूजा ने उम्‍दा पारी खेलकर आरसीबी को पहली जीत दिलाई
कनिका आहूजा ने उम्‍दा पारी खेलकर आरसीबी को पहली जीत दिलाई

20 साल की कनिका आहूजा (Kanika Ahuja) ने अपनी धाकड़ पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 (WPL 2023) में पहली जीत दिलाई। युवा कनिका ने 30 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत आरसीबी ने बुधवार को डब्‍ल्‍यूपीएल के 13वें मैच में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 12 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।

डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। कनिका आहूजा ने बल्‍ले में कमाल दिखाने के अलावा दो कैच भी पकड़े और उन्‍हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कनिका ने बताया कि वो हर हाल में आरसीबी के लिए मैच जीतना चाहती थी और बचपन से ही उनकी बड़े शॉट खेलने की आदत है। मैच के बाद युवा क्रिकेटर ने कहा, 'मैं बस आरसीबी के लिए मैच जीतना चाहती थी। बचपन से ही मैंने लंबे छक्‍के लगाए हैं। पटियाला में शुरुआत में मेरी क्रिकेट यात्रा कठिन थी, लेकिन चीजें बेहतर होती गईं।'

पंजाब की कनिका ने बताया कि उन्‍हें दबाव में खेलना क्‍यों पसंद है। युवा बल्‍लेबाज ने कहा कि वो पहले भी मैच में पंजाब के लिए इस तरह की स्थिति का सामना कर चुकी हैं और यही वजह है कि दबाव में खेलने में उन्‍हें आनंद आता है। उन्‍होंने कहा, 'मैं पंजाब के लिए खेलते समय पहले भी इस तरह की स्थिति में रहीं हूं। इसलिए मुझे दबाव में खेलना पसंद है।'

कनिका ने बताया कि आरसीबी टीम का माहौल कैसा था और यूपी वॉरियर्स पर जीत क्‍या मायने रखती है। कनिका आहूजा ने कहा, 'जब हम हार रहे थे, तब टीम का माहौल थोड़ा खराब था, लेकिन हम सकारात्‍मक थे। आज की जीत शानदार रही।'

ध्‍यान दिला दें कि आरसीबी ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी में कनिका आहूजा को 35 लाख रुपये में खरीदा था।

Quick Links