WPL 2023 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 131/9 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 134/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा ने दो बड़े शॉट खेले लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाईं और 11 रन बनाकर आउट हो गईं। एलिस कैप्सी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। जेमिमा रॉड्रिग्स का बल्ला भी नहीं और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मरीज़ाने कैप ने 18 और कप्तान मेग लैनिंग के बल्ले से 35 रनों की पारी आई। कुछ और विकेट गिरे, इस तरह दिल्ली का स्कोर 79/7 हो गया। यहाँ से लग रहा था कि टीम सौ का स्कोर भी नहीं पाएगी लेकिन आखिरी जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की। शिखा पांडे और राधा यादव ने 24 गेंदों में 52 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद 27-27 रनों की पारियां खेली। मुंबई इंडियंस के लिए इसी वोंग और हेली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खास नहीं रही। यास्तिका भाटिया 4 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी ओपनर हेली मैथ्यूज के बल्ले से 13 रन आये। यहाँ से नताली सीवर और हरमनप्रीत कौर ने अपने अनुभव से पारी को संभाला और 74 गेंदों में 72 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। हरमनप्रीत 37 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं लेकिन सीवर टिकी रहीं और उन्होंने अपनी टीम के लिए विजयी शॉट भी खेला। उनके बल्ले से नाबाद 60 रन आये। एमेलिया केर ने तेजी से नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।