WPL 2023 में मुंबई इंडियंस का दबदबा कायम, लगातार पांचवीं जीत के साथ प्लेऑफ में स्थान किया पक्का 

मुंबई इंडियंस को रोक पाना अन्य टीमों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है
मुंबई इंडियंस को रोक पाना अन्य टीमों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है

WPL 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स (MI-W vs GUJ-W) को 55 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात जायंट्स पूरे ओवर खेलकर 107/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और अभी तक उन्हें एक भी हार नहीं मिली है। इस तरह टीम 10 अंक लेकर प्लेऑफ में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन गई है।

टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स ने पहले फील्डिंग चुनी और मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहीं हेली मैथ्यूज को एश्ली गार्डनर ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। दूसरी ओपनर यास्तिका भाटिया और नताली सीवर ने अपने बल्ले का दमखम दिखाया और स्कोर को 75 तक ले गईं। सीवर ने 36 रनों की पारी खेली। यास्तिका अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं और 44 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और एमेलिया केर के साथ मिलकर स्कोर को 135 तक ले गईं। केर 19 रन बनाकर चलती बनीं। यहाँ से कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और आखिरी के तीन ओवरों में मुंबई सिर्फ 27 रन ही बना पाई। हरमनप्रीत के बल्ले से सबसे ज्यादा 51 रन आए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही और अच्छी फॉर्म में चल रहीं सोफिया डंकली अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। एस मेघना भी 17 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एनाबेल सदरलैंड अपना खाता खोले बिना ही 34 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। हरलीन देओल के बल्ले से 22 रनों की पारी आई। एश्ली गार्डनर 8 रन का ही योगदान दे पाईं। इस तरह टीम ने पचास रनों के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान स्नेह राणा के बल्ले से 22 रन आये। सुषमा वर्मा ने नाबाद 18 रन बनाये लेकिन उनकी पारी भी टीम की हार नहीं टाल पाई। मुंबई इंडियंस के लिए नताली सीवर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links