WPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182/4 का स्कोर बनाया, जवाब में यूपी वॉरियर्स 17.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस की नताली सीवर को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुईं। हेली मैथ्यूज ने 26 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और उन्हें 14 के निजी स्कोर पर सोफी एक्लेसटन ने चलता किया। नताली सीवर और एमेलिया केर ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 164 तक ले गए। केर 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुईं। सीवर ने 38 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाये। पूजा वस्त्राकर ने भी चार गेंदों में 11 रनों की नाबाद पारी खेली। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेसटन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत 1 और कप्तान एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हो गईं। ताहलिया मैक्ग्रा का भी बल्ला नहीं चला और वह 7 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। ग्रेस हैरिस ने 14 रन बनाये। किरण नवगिरे ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाकर इसी वोंग का शिकार बनीं। अगली दो गेंदों पर सिमरन शेख और सोफी एक्लेसटन को आउट कर वोंग ने WPL की पहली हैट्रिक ली। यहाँ से यूपी की हालत खराब हो गई। दीप्ति शर्मा ने 16 रन बनाये। निचले क्रम से कुछ खास योगदान नहीं आया और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई। मुंबई इंडियंस की तरफ से इसी वोंग ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये।
एलिमिनेटर जीतकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बना ली है, जहाँ उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला 26 मार्च को खेला जायेगा।