रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में शुक्रवार को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को एकतरफा अंदाज में मात देकर प्लेऑफ में अपने पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने केवल 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेली और केवल 36 गेंदों में 9 चौके व 8 छक्के की मदद से 99 रन बनाए। डिवाइन ने अपनी पारी से मुकाबला एकतरफा बनाया और आरसीबी ने आसान जीत दर्ज की।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने सोफी डिवाइन की पारी की जमकर तारीफ की। मंधाना ने कहा, 'सोफी डिवाइन की पारी नॉन स्ट्राइकर छोर से देखकर काफी मजा आ रहा था। मुझे बस यही विचार आ रहे थे कि कोई पॉपकॉर्न दे दो ताकि मैं शो का मजा लूट सकूं। मेरा काम बस इतना था कि सिंगल लेकर स्ट्राइक सोफी को देनी है।'
मंधाना ने आगे कहा, 'सोफी डिवाइन द्वारा लगाए कुछ छक्के तो बहुत बड़े थे। पिछले दो मैचों में हमारी टीम शानदार रही है।'
स्मृति मंधाना ने कहा कि पिछले मैच की जीत के बाद उनकी टीम में विश्वास लौटा है। उन्होंने इस दौरान पिच के बारे में भी अपनी राय प्रकट की। आरसीबी की कप्तान ने कहा, 'पिछले मैच में पहली जीत दर्ज करने के बाद हमारा विश्वास काफी बढ़ा है। पिछले समय में पिच जिस तरह बर्ताव कर रही थी। हमें लगा था कि गुजरात ने अपेक्षा से 20 रन ज्यादा बनाए है, लेकिन जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो विकेट बहुत आसान लगने लगा। बल्लेबाजी करने के बाद मेरा मानना है कि हमने उन्हें बहुत अच्छे स्कोर पर रोका है।'
स्मृति मंधाना को भरोसा है कि उनकी टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ सकता है। इस बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ सकता है या फिर हम पहले भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन टीम का माहौल सकारात्मक है। हमने जिस तरह शुरुआत की थी, तब संदेह था कि क्या हो रहा है। मगर पिछले दो मैचों में मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है।'