रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार तीसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स ने बुधवार को हुए मुकाबले में उन्हें हरा दिया। इस हार को लेकर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंधाना के मुताबिक उनकी टीम ने इस मुकाबले में 10-15 रन ज्यादा बनवा दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के छठे मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 201/7 का स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 190/6 का ही स्कोर बना पाई। यह आरसीबी की लगातार तीसरी हार है।
आरसीबी की इस टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी हार है और वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। टूर्नामेंट की दूसरी टीमों ने कम से कम से एक जीत जरूर हासिल की है लेकिन आरसीबी एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।
दो-तीन ओवर में काफी ज्यादा रन बन गए थे - स्मृति मंधाना
वहीं इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने जरूरत से ज्यादा रन बनवा दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
मैं कहूंगी कि यहां तक कि हमारी भी गेंदबाजी में हमने उम्मीद से 10-15 रन ज्यादा दे दिए। दो-तीन ओवर ऐसे थे जिसमें हमने काफी रन खर्च कर दिए। इसमें हमने केवल 6-7 रन नहीं दिए, बल्कि काफी ज्यादा दिए। अगर ऐसा ना होता तो हमारे लिए टार्गेट उतना बड़ा नहीं होता। ये एक अच्छा आउटफील्ड है और एक तरफ काफी छोटा है। शायद ये चीज हमारे गेंदबाजों के दिमाग में थी और हम इस पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।